Skin Care Tips: साबूदाना का पोहा, साबूदाना खीर, साबूदाना की खिचड़ी तो आप सभी ने बहुत खाई होगी पर क्या आपने कभी साबूदाना से आने फेस को क्लीन किया है? नहीं न. ऑयज हम आपको साबूदाना से एक बहुत ही शानदार फेसपैक बनाना बताएंगे, जिसे आप अपनी स्किन पर apply करेंगे तो स्किन से जुड़ी आपकी बहुत सी समस्याएं खत्म हो जाती है.तो आइए जानते हैं साबूदाने से घर पर फेस पैक कैसे बना सकते हैं.

ऐसे बनाएं साबूदाना फेस पैक (Skin Care Tips)

साबूदाने का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 2 स्पून साबूदाना लीजिए और इसे पानी में भिगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए. जब साबूदाना नरम हो जाए तो उसके बाद एक गंजी में थोड़ा सा पानी और साबूदाना डालकर गैस ऑन कर दीजिए और इसे पकाएं. जब साबूदाना जेल जैसा हो जाए, तब आप गैस बंद कर दें. अब साबूदाना को ठंडा होने दें और इसके बाद मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें. अब साबूदाना के पेस्ट में एक चम्मच शहद, दो चम्मच दही और चुटकी हल्दी को भी मिक्स कर लीजिए.

इस तरह करें apply

अब आपके तैयार साबूदाना फेसपैक को चेहरे में apply करने का टाइम है. इसके लिए आप साबूदाने के फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं. और अगर आप चाहते हैं कि फेसपैक का रिजल्ट बहुत अच्छा मिले तो इसके लिए लगभग 20 मिनट तक फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर रखें. 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से फेस धो लें . इससे आपके चेहरे में बहुत अच्छा इफ़ेक्ट दिखेगा. आप इस फेस पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

साबूदाना फेसपैक के ये हैं फायदे

साबूदाने में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखने में कारगर साबित हो सकते हैं. साबूदाना फेस पैक ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में भी असरदार होता है. इसके अलावा साबूदाना फेस पैक आपकी त्वचा के निखार को कई गुना बढ़ा सकता है.