रजनी ठाकुर, रायपुर। राजधानी के शास्त्री चौक में स्काई वाक निर्माण के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गयी है. निर्माण कंपनी की लापरवाही की वजह से एक राहगीर की जान जाते-जाते बची. दरअसल स्काई वॉक के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति के ऊपर लोहे का एक रॉड ऊपर से गिर गया. ऊपर ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से वह बेहद तीव्र गति से नीचे गिरा और वहां से गुजर रहे ताराचंद देवांगन उसकी जद में आ गए जिसकी वजह से उनके हाथ, कंधे और पैरों में गंभीर चोंटें आई है. ताराचंद के ऊपर रॉड गिरते ही आस-पास अफरा-तफरी मच गई और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.

आपको बता दें कि जीई रोड में बनने वाले स्काई वॉक को लेकर राजधानी में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ है. लोग स्काई वॉक के औचित्य पर सवाल भी उठा रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों का काफी दबाव है. यह जीई रोड रायपुर नागपुर नेशनल हाईवे से जुड़ा हुआ है और राजधानी होने की वजह से बड़ी संख्या में दुर्ग-भिलाई व राजनांदगांव इलाके से लोग यहां पहुंचते हैं ऐसे में यहां ब्रिज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी लेकिन इसके उल्टा यहां पैदल चलने के लिए स्काई वॉक बना दिया गया.

निर्माण कंपनी बेतरतीब तरीके से इन इलाकों में कार्य कर रही है, लोहे के एंगल रॉड बाहर निकले हुए हैं कई जगह गड्ढे तो कई जगह निर्माण सामग्री ऐसे ही फेंक दी गई है. जिसके चलते न सिर्फ लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है बल्कि इसे लेकर कई बार दुर्घटना होने का भी अंदेशा जताया गया लेकिन निर्माण कंपनी और अधिकारियों के कानों में जरा भी जूं नहीं रेंगी. जिसका नतीजा था कि आज एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.

उधर इस मामले पर पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत ने घटना की सारी जानकारी लेने की बात कही है उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति की पूरी मदद की जाएगी उसके इलाज का खर्चा ठेकेदार और विभाग उठाएगा.