Virat Kohli and Gautam Gambhir : टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग की असली परीक्षा श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज में होने वाली है. यह सीरीज 2 अगस्त से शुरू हो रही है. जिसमें गंभीर और विराट कोहली की जोड़ी दिखेगी. इस सीरीज से पहले गंभीर-विराट की ताजा फोटो ने सोशल मीडिया को हिला डाला है.]
2 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है. नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की पहली वनडे सीरीज है, जबकि विराट कोहली वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद पहली बार फिफ्टी ओवर के मैच में उतरने वाले हैं. गंभीर-कोहली जैसे दिग्गज सालों बाद टीम इंडिया में एक साथ दिखने वाले हैं. गंभीर जहां हेड कोच हैं तो वहीं विराट इस दौर के महान बल्लेबाज. इससे पहले तक जब यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में आमने-सामने होते थे तो माहौल गर्म रहता था, क्योंकि दोनों के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी है, हालांकि अब हालात बदल गए हैं.
गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच सालों से चली आ रही नफरत खत्म हो चुकी है. अब गिले शिकवे भी नहीं रहे. अब अगर कुछ है तो प्यार, रिस्पेक्ट और दोस्ती. जिसकी गवाही दोनों दिग्गजों की ताजा फोटो दे रही है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में विराट-गंभीर के बीच दिल्ली बॉयज वाला ब्रोमांस देखने को मिला है. इस देखकर लोग कह रहे हैं कि लग ही नहीं रहा कि दोनों के बीच कभी लड़ाई भी थी.
दरअसल, साल साल 2013 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच पहला विवाद हुआ था. उस साल आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ था, जिसमें गंभीर-विराट दोनों आपस में उलझ पड़े. हुआ ये था कि लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर कोहली एक्स्ट्रा कवर पर कैच देकर आउट हो गए, जिसके बाद कोहली ने बालाजी को कुछ कहा…गंभीर ने जैसे ही ये नजारा देखा तो गुस्से में कोहली की तरफ बढ़ने लगे. दोनों एक-दूसरे से उलझ रहे थे तभी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी रजत भाटिया ने बीच-बचाव किया था.
2024 में खत्म हुआ विवाद
आईपीएल 2013 की इस घटना के बाद गंभीर-विराट के बीच तकरार और बढ़ती गई. दोनों के बीच आईपीएल 2023 में बहस हुई थी. कोहली और लखनऊ के गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच ऑन-फील्ड लड़ाई हुई थी, जिसमें गंभीर भी शामिल थे. उस सीजन गंभीर लखनऊ की टीम के मेंटोर थे. ये लड़ाई काफी चर्चा में रही, लेकिन आईपीएल 2024 में जब कोहली-गंभीर आमने-सामने आए तो दोनों ने एक दूसरे को लगे लगाया और विवाद खत्म कर दिया.
कोहली पर क्या बोले थे गंभीर? (Virat Kohli and Gautam Gambhir)
अब गौतम गंभीर और विराट कोहली के रिश्ते काफी अच्छे हैं. गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद अधिक परिपक्वता दिखाई और साफ कर दिया कि वे टीम इंडिया के भले के लिए वो अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेंगे. कोहली को लेकर गंभीर कह चुके हैं कि ‘मैं एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी काफी इज्जत करता हूं,उम्मीद है कि हम मिलकर अच्छा काम कर सकेंगे.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 2 अगस्त- आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
- दूसरा वनडे: 4 अगस्त- आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
- तीसरा वनडे: 7 अगस्त- आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद. सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें