दरभंगा। जिले के पतोर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इलाके की दो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने शटर काटकर करीब 35 से 40 लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदार बबलू साह ने बताया कि चोर रात करीब 1:30 बजे के बाद दुकान में दाखिल हुए। उस समय एक पुलिस गश्ती वाहन मौके से गुजरी थी, लेकिन संदेह होने के बावजूद न तो रुकी और न ही कोई जांच की गई। बबलू साह के मुताबिक, चोर करीब 4 किलो चांदी, 16 ग्राम सोना और डेढ़ लाख रुपये नगद ले उड़े। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने उसमामठ चौक पर सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि पिछले एक महीने में कई दुकानों में चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
पुलिस रंगे हाथ पकड़ सकती थी चोरों को
ग्रामीणों का कहना है कि अगर गश्ती दल सतर्क होता तो चोर रंगेहाथ पकड़े जा सकते थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे SDPO सदर राजीव कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज की जांच जारी है और कुछ संदिग्धों की पहचान हो चुकी है।
नहीं थम रहे चोरी की घटनाएं
जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए
बताते चलें कि इस इलाके में पिछले 25 दिनों में गायत्री चौक और अन्य स्थानों पर भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही चोरी से न केवल दुकानदार बल्कि आम जनता भी भयभीत है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और इलाके में पुलिस गश्त को सख्त किया जाए।
पुलिस करेंगे जल्द खुलासे
पुलिस का कहना है कि इस चोरी को हालिया अन्य घटनाओं से जोड़कर जांच की जा रही है और जल्द ही सारे मामलों का खुलासा किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें