Smallcap Stocks News: पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बीएसई के 12 स्मॉलकैप शेयरों की कीमत, ट्रेडिंग वॉल्यूम और डिलीवरी वॉल्यूम में उछाल देखा गया है. इनमें से पांच शेयरों में डबल डिजिटल ग्रोथ देखने को मिली. यह इन शेयरों में तेजी के रुझान को दर्शाता है. ईटी मार्केट्स के विश्लेषण में यह बात सामने आई है.

  • मनोरमा इंडस्ट्रीज

पिछले तीन दिनों में इस शेयर में 26 फीसदी का उछाल देखा गया है. अभी यह शेयर 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 1400.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले पांच सत्रों में यह शेयर 29 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,437.25 रुपये है. इस शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 820.70 रुपए है.

  • सस्तासुंदर वेंचर्स

पिछले तीन दिनों में इस शेयर में 22 फीसदी का उछाल देखा गया है. शुक्रवार को शेयर 285.65 रुपये पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 381.85 रुपए है. जबकि, इस शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 215.50 रुपये है.

  • सनोफी इंडिया

तीन दिनों में इस शेयर में 16 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को शेयर 6,443.80 रुपये पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 7,035.95 रुपए है. वहीं, इस शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 5,202.10 रुपये है.

  • Parag Milk Foods

इस शेयर में पिछले तीन दिनों में 15 फीसदी तक का उछाल देखा जा चुका है. शुक्रवार को शेयर 107.50 रुपये पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 128.60 रुपए है. जबकि, इस शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 65.50 रुपये है.

  • रामा स्टील ट्यूब्स

पिछले तीन सत्रों में स्टॉक 11 फीसदी चढ़ा है. यह शेयर 34.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 46.10 रुपए है. इस शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 12.77 रुपये है.