हेमंत शर्मा, रायपुर। केंद्रीय आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय भारत सरकार ने जीवन सुगमता सूचकांक के माध्यम से स्मार्ट शहरों में उपलब्ध सुविधाओं व सेवाओं के संबंध में आम नागरिकों से उनका फीडबैक ले रही है. 2018 से शुरु हुए इस सर्वेक्षण में पहली बार नगर निगम के परफॉर्मेंस की रैंकिंग भी जारी की जाएगी. 94 बिंदु पर निगम का परफॉर्मेंस तय होगा.

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी सौरव कुमार ने प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से 29 फरवरी तक इज ऑफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे चलेगा. सर्वे में भाग लेने 24 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. उन्होंने सर्वे का लिंक शेयर करते हुए बताया कि इस लिंक के माध्यम से भी सर्वे में भाग लिया जा सकता है.

सर्वे में पूछे जाएंगे ये सवाल

सर्वे में जो सवाल पूछे जा रहे हैं वे शहर में स्वछता, पेयजल आपूर्ति,आवास, सुरक्षा, रहने की सुगमता पर आधारित है. तकनीक के माध्यम से नागरिक सुविधा को बेहतर और स्मार्ट बनाने वाले संसाधनों के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं. निगम की योजनाओं और सुशासन पर भी सवाल पूछे गए हैं. हवा की शुद्धता, हरियाली, बिजली आपूर्ति, बैंकिंग , बीमा एटीएम, मनोरंज के साधन को लेकर भी सर्वे में सवाल किया गया है. सर्वे में आपको बताना होगा कि आपका शहर रहने के लिए कितना सुगम है.

इसके साथ ही सर्वे में आपसे पूछा जाएगा कि महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है शहर. यही नहीं सर्वे में बताना होगा एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य सेवाओं की कैसी व्यवस्था है. घर से कचरा उठाने की व्यवस्था, सड़कों में जल भराव पर भी आपको अपनी राय देनी होगी. बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी नंबर मिलेगें. सर्वे में आपको बताना होगा कि रायपुर में रहना कितना किफायती है. शहर की सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था से आप कितने संतुष्ट हैं. शहर में यात्रा करने में खुद को कितना सुरक्षित महसूस करते हैं, रायपुर में रहना और घूमना मंहगा है या सस्ता. आपको बता दें पिछले सर्वे में रायपुर को सातवां स्थान मिला था.

नीचे दिये गए इस लिंक में जा कर आप सर्वे में शामिल हो सकते हैं और आपकी स्मार्ट सिटी में आपको वास्तव में वे सुविधाएं मिल रही है या नहीं. इसका सही उत्तर दें, जिससे आपके शहर को सही रैंकिंग भी मिलेगी और साथ ही सही फीडबैक से जो सुविधाएं आपको नहीं मिल रही है, फीडबैक के बाद अधिकारियों को उन्हें दुरुस्त करना पड़ेगा.

ये है लिंक

https://eol2019.org/citizenfeedback