सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिंक के बाद स्मार्ट टॉयलेट बनाया जाएगा. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अक्सर लोगों को टॉयलेट की समस्या होती हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने एड एजेंसी ग्रेस फुल मीडिया प्राईवेट लिमिटेड को 18 जगहों पर स्मार्ट टॉयलेट बनाने का जिम्मा दिया है. जिससे लोगों को सुविधाएं मिलेगी. यह खासकर महिलाओं, विकलांगों और ट्रांसजेंडरों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा. स्मार्ट टॉयलेट की खास बात यह होगी कि इसमें AC की भी सुविधा होगी. आज कलेक्ट्रेट परिसर रजिस्ट्री कार्यालय के पीछे इस स्मार्ट टॉयलेट के लिए भूमि पूजन किया गया.
रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर टॉयलेट को लेकर समस्याएं आती हैं. जिसके लिए स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है. इसके पहले नगर निगम ने शास्त्री मार्केट, पंडरी मार्केट और नगर निगम परिसर में पिंक टॉयलेट बनाया गया है. अब रजिस्ट्री ऑफिस जैसे जगहों में भी बनाया जाएगा. जिससे आने-जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके.
उन्होंने बताया कि यह देश का सबसे पहला स्मार्ट टॉयलेट होगा. इस स्मार्ट टॉयलेट का काम एड एजेंसी ग्रेस फुल मीडिया प्राईवेट लिमिटेड को दिया गया. एड एजेंसी ही निर्माण कार्य का पूरा काम करेगी. नगर निगम जगह मुहैय्या करा दिया है. महापौर ने बताया कि इसका निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा. स्मार्ट टॉयलेट में AC की सुविधा को लेकर बड़े-बड़े मॉल बड़े घरों में जैसे टॉयलेट होते हैं, वैसे सुविधा यहां होगी.
ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बलदाऊ तिवारी और रंजन पुरोहित ने बताया कि राजधानी में स्मार्ट टॉयलेट का प्लान था. जिसे ग्रेस फुल मीडिया को दिया गया है. इसमें हम ओडीएफ प्लस टॉयलेट बना कर देंगे. जिसमें लेडिस जेंट्स के अलावा ट्रांसजेंडर के लिए अलग व्यवस्था रहेगी. इसमें गेस्ट रूम की भी व्यवस्था रहेगी. जिसमें टीवी और एसी भी लगी रहेगी. लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. राजधानी में 18 जगहों पर स्मार्ट टॉयलेट बनने हैं. जिसमें से एक का आज भूमिपूजन किया गया है. इसे बनाने में लगभग 20 से 25 लाख खर्च आएगा. जिसका देखरेख भी कंपनी ही करेगी.
- महापौर एजाज ढेबर ने किया स्मार्ट टॉयलेट का भूमिपूजन
- स्मार्ट टॉयलेट में मिलेगी एसी के साथ कई अन्य सुविधाएं
- महिला, विकलांग और ट्रांसजेंडर को मिलेगी टॉयलेट की समस्या से मुक्ति
- कलेक्ट्रेट परिसर रजिस्ट्री कार्यालय के पास बनेगा स्मार्ट टॉयलेट
- शास्त्री मार्केट और पंडरी जैसे भीड़-भाड़ इलाकों में बनाया जाएगा स्मार्ट टॉयलेट
- पीपीपी मोड में ड एजेंसी को दिया गया निर्माण कार्य
- नगर निगम कराएगी जगह मुहैय्या
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक