Technology Tips: आजकल लोग नए स्मार्टफोन के लिए अपने पुराने फोन को बेचने या एक्सचेंज करने में देर नहीं लगाते. लेकिन अक्सर जल्दबाजी में सबसे बड़ी गलती यह होती है कि फोन का डेटा सिर्फ डिलीट कर दिया जाता है. ध्यान रहे, सिर्फ डिलीट या फैक्ट्री रीसेट से डेटा पूरी तरह मिटता नहीं है. इसे तकनीकी तरीके से दोबारा रिकवर किया जा सकता है. ऐसे में आपकी निजी तस्वीरें, व्हाट्सएप चैट, बैंकिंग डिटेल्स और पासवर्ड गलत हाथों में पहुंचकर भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

बता दें, पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले डेटा डिलीट करना ही नहीं, बल्कि उसे एन्क्रिप्ट और वाइप करना भी जरूरी है. इससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी और गलत हाथों में जाने का खतरा नहीं रहेगा. चलिए बताते हैं कि कैसे आप अपने डेटा को सुरक्षित रखते हुए पुराने फोन को बेच सकते हैं….
क्यों जरूरी है डेटा को पूरी तरह मिटाना?
- प्राइवेसी खतरे में : फोन का बचा हुआ डेटा आपकी निजी जानकारी उजागर कर सकता है.
- फ्रॉड का रिस्क : बैंकिंग और संवेदनशील जानकारी चोरी हो सकती है.
- सोशल मीडिया हैकिंग : अकाउंट से निजी डेटा चुराया जा सकता है.
- रीसेट का भ्रम : फोन रीसेट करने पर भी डेटा रिकवर हो सकता है.
- आपराधिक इस्तेमाल : डेटा का गलत और आपराधिक उपयोग संभव है.
समाधान :
स्मार्टफोन बेचने या देने से पहले उसका डेटा सुरक्षित रूप से वाइप और एन्क्रिप्ट करें.
पुराना फोन बेचने से पहले अपनाएं ये 5 कदम
पासवर्ड हटाएं
ब्राउजर और ऐप्स में सेव किए गए सभी पासवर्ड डिलीट करें.
साथ ही SIM कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल दें.
गूगल से लॉग-आउट करें
सेटिंग्स → यूजर्स एंड अकाउंट्स → अकाउंट्स → रिमूव अकाउंट पर क्लिक करें.
फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन (FRP) हटाएं
सेटिंग्स → अकाउंट्स → माय अकाउंट → रिमूव अकाउंट.
अगर FRP नहीं हटाया तो नया यूजर फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
डेटा एन्क्रिप्ट करें
सेटिंग्स → सिक्योरिटी एंड लोकेशन → एन्क्रिप्शन एंड क्रेडेंशियल्स → एन्क्रिप्ट फोन चुनें.
इससे डेटा रिकवर करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
डमी डेटा अपलोड करें
फैक्ट्री रीसेट से पहले फोन में कुछ नकली (डमी) डेटा जैसे वीडियो, गाने या मूवीज डालें.
इससे असली फाइलें दब जाएंगी और रिकवरी की स्थिति में सिर्फ जंक डेटा ही मिलेगा.
बैकअप लेना न भूलें
फोन बेचने से पहले जरूरी फाइल्स, फोटो और डॉक्यूमेंट्स का बैकअप बना लें.
- डेटा बैकअप : सेटिंग्स → गूगल → बैकअप → बैकअप नाउ
- गूगल फोटोज बैकअप : गूगल फोटोज एप → प्रोफाइल आइकन → सेटिंग्स → बैकअप
फैक्ट्री रीसेट के स्टेप्स
- सेटिंग्स → सिस्टम सेटिंग्स पर जाएं.
- रीसेट विकल्प चुनें.
- इरेज ऑल डेटा (फैक्ट्री रीसेट) पर क्लिक करें.
- रीसेट फोन और फिर इरेज एवरीथिंग पर टैप करें. इससे आपका फोन बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें