Smartphone Photography Tips : अगर आप अपने स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं तो ऐसे में आपको अपने फोन कैमरा के खास फीचर के बारे में पता होना चाहिए. ये फीचर आपको बोरिंग फोटोग्राफी को खास बना सकता है. इसकी मदद से आप सिर्फ अपने कैमरा से ही बेस्ट फोटो खींच सकते हैं.
यहां हम ऐसे ही कुछ फीचर्स को लिस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही हम ये भी बताएंगे कि ये फीचर कितने खास है और कैसे काम करते हैं. आइये इनके बारे में जानते हैं.
कैमरा लेंस साफ रखें (Smartphone Photography Tips)
स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने से पहले एक बार अपने लेंस को साफ कर लें ताकि उसके ऊपर मौजूद मिट्टी या अन्य कोई निशान आसानी से हट सके. इसके लिए आप अपनी शर्ट, टीशर्ट या अन्य किसी मुलायम कपड़े का का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सही लाइटिंग (Smartphone Photography Tips)
लाइटिंग फोटोग्राफी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हो सके तो स्ट्रीट लाइट या प्राकृतिक लाइट का उपयोग करे. लो-लाइट में फोटोग्राफी करते समय आर्टिफिशियल लाइट का इस्तेमाल करें. कोशिश करने की लाइट, ऑब्जेक्ट की अपोजिट डायरेक्शन में हो. आप लो-लाइट में लाइट के साथ क्रिएटिव कंपोजिशन भी कर सकते हैं. यानी आप ऑब्जेक्ट के किसी खास भाग को हाईलाइट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
कंपोजिशन पर ध्यान दें
एक सुंदर फोटो के लिए स्ट्रक्चर और कंपोजिशन का महत्वपूर्ण योगदान होता है. एक अच्छी तस्वीर के लिए, इंटरेस्टिंग एलिमेंट हाइलाइट, राइट साइज और एक कंसिस्टेंट इमेज को चुनें.
कॉन्ट्रास्ट कलर का रखें ध्यान
परिवार या दोस्तों की फोटो क्लिक करने के लिए आपको कॉन्ट्रास्ट बैकग्राउंड कलर का चुनाव करना चाहिए. इससे आपको अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद मिलेगी. कॉन्ट्रांस्ट कलर नहीं मिलता है तो ऐसे फोटो क्लिक करें कि बैक ग्राउंड में नीला आसमान नजर आए.
फोकस
सही फोकस एक अच्छी और परफेक्ट फोटो के लिए बेहद जरूरी है. अपने फोन कैमरे में टच-फोकस या ऑटो-फोकस का उपयोग करें ताकि आप अपने ऑब्जेक्ट पर सटीकता से फोकस कर सकें.
जिम्मी लाइन का उपयोग करें
जिम्मी लाइन कई बार बहुत उपयोगी हो जाती है. जब आप फोटो के सेंटर और कैमरे की पॉजिशन को हाथ से बैलेंस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इस लाइन की मदद से आप ऑब्जेक्ट को लाइन के हिसाब से सेट कर सकते हैं और आपको बाद में फोटो को रोटेट करने की जरूरत नहीं पडे़गी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक