Smartphone Tricks: स्मार्टफोन का इंटरनेट स्लो होने के कारण फोन यूज करने में काफी दिक्कत होती है. या यूं कहिए फिर उसमें अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है तो यह खबर आपके लिए है. हम कुछ शानदार ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनको अपनाकर आप आसानी से फोन के इंटरनेट की स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं. इसके बाद आप सुपर फास्ट रफ्तार से डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे.

एयरप्लेन मोड करें ऑन

अगर आपके स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है तो यहां हमारे पास आपके लिए स्पीड को बढ़ाने के कुछ शानदार ट्रिक है. फोन के इंटरनेट की स्पीड को टेज करने के लिए आप अपने फोन का एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) को ऑन करें. कुछ समय का इंतजार करके जब आप मोड को ऑफ करेंगे, आपको इंटरनेट स्पीड में काफी अंतर देखने को मिलेगा.

सेटिंग्स में करें ये चेंज

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का एक अन्य तरीका यह है कि अपनी सेटिंग्स में बदलाव करें. दरअसल, आपके फोन का मोबाइल डेटा कुछ नेटवर्क विकल्प देता है जो आपके सिम पर निर्भर होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि 4G नेटवर्क होने पर भी सिग्नल अच्छे नहीं होते हैं. ऐसे में, आप फोन की सेटिंग्स में जाएं, ‘मोबाइल डेटा’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद ‘2G/3G/4G Auto’ ऑप्शन पर स्विच कर दें. इस तरह फोन आपको अपने आप वो नेटवर्क देगा, जिसपर सबसे अच्छी स्पीड पर इंटरनेट आ रहा होगा.

SIM कार्ड से जुड़ी ट्रिक

अगर आपका इंटरनेट बहुत ज्यादा स्लो चल रहा है तो हम आपको एक और ट्रिक बता रहे है, जिससे मोबाइल डेटा की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है. आप अपने सिम कार्ड की जांच करें. ऐसा भी हो सकता है कि आपके सिम कार्ड पर धूल जमी हो और घुल की वजह से इंटरनेट की स्पीड कम हो गई हो. ऐसे में अपने सिम कार्ड को बाहर निकालकर साफ कर दें. इसके साथ ही याद रहे कि आप अपना इंटरनेट वाला सिम हमेशा स्लॉट 1 में डाले.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-