स्पोर्ट्स डेस्क– बॉल टेंपरिंग कांड में क्रिकेट कलंकित हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच की, और ऐसी कड़ी सजा का ऐलान किया, जिसे जानने के बाद शायद ही अब कोई क्रिकेटर क्रिकेट को शर्मशार करने के बारे में सोचेगा। बॉल टेंपरिंग कांड में बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच के बाद अपना फैसला सुनाया। और इसके लिए ऑस्ट्रेलियन टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों को दोषी माना और उनके लिए कड़ी सजा का ऐलान किया। जिसके बाद से पूरा क्रिकेट जगत हिल गया। और क्रिकेट के साथ गलत करने वाले भी डर गए होंगे। खुद पर 1 साल का बैन लगने के बाद जब स्टीवन स्मिथ सिडनी पहुंचे, तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत कुछ कहा…

मैं पूरी जिंदगी इसे भुला ना सकूंगा- स्मिथ
स्टीवन स्मिथ ने साउथ अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग कांड की पूरी जिम्मेदारी खुद लेते हुए कहा कि वो काफी निराश हैं और पूरी जिंदगी उन्हें इस घटना का मलाल रहेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मिथ बार-बार रोते रहे, स्मिथ ने रोते हुए कहा मुझे माफ कर दें, मैं किसी और को दोष नहीं दे रहा हूं, मैं ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान था, ये सब मेरे सामने हुआ, मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
इस कांड के बाद निराश स्मिथ अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे , स्मिथ ने कहा ऑस्ट्रेलियन टीम के बतौर कप्तान मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, मैंने फैसला करने में काफी बड़ी गलती की है, अब मुझे इसका परिणाम समझ में आ रहा है। मेरी ये बड़ी असफलता रही है।
स्मिथ ने आगे कहा इससे हुए नुकसान की भरपाई और अपनी गलती को सुधारने के लिए मैं सब कुछ करुंगा अगर इससे कुछ भला होता है और अगर इससे दूसरों को सबक मिलता है तो मैं उम्मीद करता हूं कि मैं ये बदलाव कर पाउंगा, मुझे पता है कि मुझे पूरी जिंदगी इसका पछतावा रहेगा मैं बहुत निराश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि समय के साथ मुझे माफी मिल जाएगी, और मैं वो सम्मान फिर से हासिल कर लूंगा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। क्रिकेट दुनिया का सबसे शानदार खेल है। ये मेरी जिंदगी रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि ये दोबारा हो सकता है। मैं माफी मांगता हूं , और बहुत निराश हूं। गेंद से छेड़छाड़ के मामले में मुख्य रूप से दोषी डेविड वार्नर को माना जा रहा है, इस बारे में पूछे जाने पर स्मिथ ने साफ शब्दों में वार्नर पर जिम्मेदारी थोपने से इंकार कर दिया, और गलती के लिए खुद जिम्मेदारी ली। हलांकि इस दौरान स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगातार रोते रहे।

स्मिथ को लेकर रोहित ने कही ये बात
स्मिथ को इस सिचुएशन में देख टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, स्टीवन स्मिथ को जोहांसबर्ग एयरपोर्ट पर जिस तरह से ट्रीट किया गया, वो बिल्कुल भी अच्छा नहीं था, और सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस तरह से स्मिथ भावुक हुए वो मेरे दिमाग में घूम रहा है, खेल की भावना अत्यंत अहम है, इसमें कोई इनकार नहीं करता, स्मिथ ने एक गलती की, और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया, लेकिन स्मिथ महान खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि ये विवाद उन्हें परिभाषित करता है।