उत्तर प्रदेश: स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी, राहुल गांधी पर किसानों की जमीन कब्जा करने का लगाया संगीन आरोप
दिल्ली। अमेठी से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। इस दौरे में भी वह गांधी परिवार पर हमलावर रहीं।
दरअसल, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के मौके पर जयसिंहपुर ब्लॉक में आयोजित किसान गोष्ठी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी के किसानों की जमीन राहुल गांधी ने हड़प ली। इससे दुखद और क्या हो सकता है। इस दौरे में भी वह कांग्रेस को कोसती रही।
स्मृति ईरानी ने कहा कि जब साल 2014 में जब मैं यहां आई तो अमेठी के विकास की असलियत सामने आई। उन्होंने कहा कि वर्षों से जिस पर परिवार ने सत्ता में राज किया ,उसके राज में अमेठी का किसान खाद के लिए लाठियां खा रहा था। स्मृति ने कहा कि जब प्रदेश में दूसरी सरकारें थी, तब यहां का किसान मेरे पास आकर कहता था कि दीदी यहां खाद की रैक उतरवा दीजिये। किसानों की सुनने वाला कोई नहीं था। राहुल गांधी ने अपने करीबियों को अंधाधुंध कब्जा कर जमीनें उपलब्ध कराई।