जालंधर। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को जालंधर के करतारपुर कस्बे के पास एक विशेष चेकिंग के दौरान एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 55 किलो अफीम बरामद की है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमृतसर के जंडियाला गुरु के युद्धवीर सिंह के रूप में हुई है. वह भगोड़ा अपराधी था और एनडीपीएस के विभिन्न मामलों में वांछित था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद की है.

पंजाब कांग्रेस में कलह जारी, बैठक बीच में छोड़कर निकले सिद्धू, नाराज चन्नी को हरीश चौधरी ने मनाया

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने कहा कि नशों के खिलाफ जारी अभियान के तहत जालंधर ग्रामीण पुलिस की सीआईए विंग ने करतारपुर-किशनपुरा मार्ग पर एक जांच चौकी लगाई थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान युद्धवीर द्वारा चलाई जा रही कार को रोका और उसके पास से 55 किलो अफीम बरामद की. उन्होंने बताया कि युद्धवीर का साथी पलविंदर सिंह मौके से फरार होने में सफल रहा.