सुनील शर्मा, भिंड। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में हथियार सप्लाई करने के लिए लाए गए हथियारों की खेप को हथियार तस्कर के कब्जे से भिंड की गोरमी थाना पुलिस (Gormi Thana Police)  ने बरामद किया है। पकड़े गए हथियार तस्कर से 10 देसी कट्टे और ग्यारह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। तस्कर नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से हथियारों की खेप लेकर आया था।  इन हत्यारों को पंचायत चुनाव में सप्लाई करने की फिराक में था। हथियार तस्कर पर पहले से भी एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दरअसल भिंड पुलिस आने बाले दिनों में पंचायत चुनावों को शांति पूर्ण तरीके से निविघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से अपराधी किस्म के लोगो पर पैनी निगाह रख कर मोबाइल लोकेसन और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी के तहत गोरमी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़ी गांव के रहने बाले बृजेश भदोरिया पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने बाले असमाजिक तत्वों को अबैध हथियारों की सप्लाई करने के लिए बड़ी खेप लेकर आया है।

सूचना पर गोरमी थाना पुलिस ने गढ़ी गांव पहुंचकर बृजेश भदोरिया के घर पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान घर के अंदर रखे बैग में पुलिस को दस कट्टे और ग्यारह कारतूस मिले। पुलिस ने बृजेश भदोरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हथियार तस्कर बृजेश भदौरिया ने पुलिस को बताया कि वह नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से हथियारों की खेप लेकर आया था।  इन हत्यारों को पंचायत चुनाव में सप्लाई करने की फिराक में था।

2200 रुपए का कट्टा पांच हजार रुपए में बेजता था 

पूछताछ में आरोपी ने यह भी किया है कि उत्तर प्रदेश से 2200 रुपये में देसी कट्टा खरीद कर लाता था।  उसे भिंड और मुरैना में साढ़े तीन हजार से लेकर पांच हजार रुपये मे सप्लाई करता था। पुलिस अब आरोपी तस्कर को रिमांड पर लेकर यह जानने का प्रयास करेगी कि अब तक आरोपी कहां-कहां हथियारों की सप्लाई कर चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus