अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले माह पकड़ी गई 40 किलो हेरोइन के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. अमृतसर कमिश्नरेट और अमृतसर देहाती पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. एक आरोपी का नाम हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी शक्ति है, जिसे कमिश्नरेट के सीआइए स्टाफ ने छेहरटा क्षेत्र से एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.
पंजाब SC आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, जाति आधारित गांवों, कस्बों के नाम बदलने की मांग
हरप्रीत चविंडा कला गांव का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ छेहरटा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसके संबंध मलेशिया में बैठे तस्कर शेरा के साथ हैं.
रंजीत सिंह नाम का तस्कर भी गिरफ्तार
दूसरी तरफ रामदास पुलिस ने इसी मामले में छापेमारी करते हुए रंजीत सिंह नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया. रंजीत ने 40 किलो कंसाइनमेंट को ठिकाने लगाना था, लेकिन आरोपियों के हाथ लगने से पहले ही वह बीएसएफ के हत्थे लग गई. डीजीपी दिनकर गुप्ता के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी 40 किलो हेरोइन बरामदगी के मामले में फरार चल रहा था. वह छेहरटा में किसी रिश्तेदार के पास छिपकर रह रहा था.
पदोन्नति में आरक्षण के मामले में अब डे टू डे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
एक किलो हेरोइन और मोटरसाइकिल बरामद
खबर मिलते ही सीआइए स्टाफ के इंचार्ज एसीपी हरमिंदर सिंह ने टीम के साथ छापेमारी कर हरप्रीत हैप्पी को काबू कर लिया. हरप्रीत सिंह के कब्जे से एक किलो हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
Madhya Pradesh Govt Announces ‘Biggest Recruitment Drive’
पाकिस्तानी तस्करों से हैं संबंध
जांच में सामने आया है कि हरप्रीत सिंह हैप्पी के पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ संबंध हैं. पाकिस्तानी तस्करों के साथ वो मोबाइल के जरिए संपर्क में था. पुलिस उसकी मोबाइल डिटेल खंगालने में जुटी है कि उसके पाकिस्तान और भारत में बैठे किन-किन तस्करों के साथ संबंध हैं और वह बीते कुछ समय में हेरोइन की कितनी कंसाइनमेंट को ठिकाने लगा चुका है, इसका पता लगाया जाएगा.