जयपुर. दूध के टैंकर में अवैध शराब भरकर तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। फिल्म पुष्पा की तरह तस्करों ने फिल्मी आइडिया लगाकर दूध ले जाने वाले टैंकर में अंग्रेजी शराब भर दिया। पुलिस ने जब जांच की तो इतनी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब देखकर वे हैरान रह गए। आबकारी थाना पुलिस ने दौलतपुरा टोल नाके पर गुरुवार देर रात दूध के टैंकर में गुजरात ले जाई जा रही करीब दस लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है। वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

चालक ने नहीं दिया संतोषप्रद जवाब
फिल्म पुष्पा में दूध टैंकर में चंदन लकड़ी की तस्करी करते हुए दिखाया गया है। उसी तरह यहां दूध टैंकर में शराब ले जाई जा रही थी। शराब तस्कर पुष्पा फिल्म से आइडिया चुरा कर अवैध शराब के कारोबार में जुटे हैं। आबकारी थाना प्रभारी रेवतसिंह राठौड़ ने बताया कि नाकाबंदी में दूध का टैंकर आया तो चालक से पूछताछ की, लेकिन टैंकर चालक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें गुप्त रूप से बनाई गई अलमारी जैसे स्थान से अवैध शराब की पेटियां मिली।

आरेपी चालक गिरफ्तार
तस्करी के आरोप में सेड़वा जिला बाड़मेर निवासी दिनेश कुमार विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। टैंकर में 95 पेटियों में अंग्रेजी शराब के 2280 अद्दे व 53 पेटियों में अंग्रेजी शराब की 636 बोतल मिली है। आबकारी थाना पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर ने दूध परिवहन जैसा टैंकर बनाया। टैंकर के नीचे पीछे वाले टायरों के बीच में एक शटर नुमा गेट बनाया और इसके अंदर टैंकर की सीट काटकर अलमारी जैसा लॉक बनाकर ढक दिया था। आमतौर पर इस गेट की किसी को भनक तक लगती।