अनिल मालवीय, इछावर (सीहोर)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित खिवनी अभ्यारण अमले ने शुक्रवार की रात को गश्त के दौरान सागौन की 6 सिल्लियों (चिरान) सहित एक बाइक जब्त की है। वहीं चोर अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जब्त लकड़ी की कीमत 10 हजार से अधिक बताई जा रही है।

सागौन के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए देवास डीएफओ प्रदीप मिश्रा के निर्देशन और खिवनी अभ्यारण अधीक्षक विकास माहोरे के मार्ग दर्शन में विशेष गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वनकर्मियों द्वारा संवेदनशील मार्गों पर नियमित गश्त की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार की रात को हरसपुर वन परिक्षेत्र के अमले द्वारा गश्त की जा रही थी। इसी दौरान रेंजर शैलेंद्र सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक चोर बाइक पर सागौन की सिल्लियां रखकर अवैध परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर रेंजर ने बताए गए मार्ग पर नाकेबंदी करवाई।

Sagar News: सागौन की कर रहे थे तस्करी तभी आ धमकी वन विभाग और पुलिस की टीम, फिर…  

रात करीब डेढ़ बजे एक नकाबपोश बाइक पर सवार होकर आता दिखाई दिया। वनकर्मियों ने जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। गश्ती दल ने बाइक के पास जाकर देखा तो उस पर सागौन की छह सिल्लियां बंधी हुई मिली। वन अमले ने बाइक सहित सिल्लियों को जब्त कर लिया। जब्त की गई लकड़ी 0.189 घनमीटर की है जिसकी कीमत 10 हजार 488 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में दौलतपुर सब रेंज के वनपाल पूरनसिंह राजपूत सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।

BHOPAL में इमारती लकड़ी की तस्करीः वन विभाग उड़नदस्ता टीम ने सागौन से भरी गाड़ी पकड़ी, वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus