उदयपुर। सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मंगलवार रात को वन कर्मियों ने संयुक्त रात्रि गश्त के दौरान ग्राम फुनगी के पास 5 मोटर साइकिल में 26 नग साल पटरा चिरान जब्ती की कार्रवाई की है. वहीं आरोपियों ने चारों ओर से अपने आप को घिरा देखकर मोटर साइकिल जंगल में छोड़कर भाग निकले. जब्त मोटर साइकिलों को वन परिक्षेत्र कार्यालय उदयपुर में लाकर खड़ा कराया गया है.

वन कर्मियों ने बताया कि वन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है. जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 30 हज़ार रुपए है. इसके साथ ही जब्त 5 मोटर साइकिल की कीमत लगभग चार से पांच लाख रुपए है.

गौरतलब है कि गश्त के दौरान वन अमले द्वारा की गई कार्रवाई से तस्करों में भय का माहौल है. वन कर्मियों ने बताया कि फिलहाल वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों को सूचना भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.