अमेरिका. अमेरिका के टेक्सस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को सांप के कटे सिर ने डस लिया. सांप के जहर को बेअसर करने के लिए उस व्यक्ति को दवा के 26 डोज देने पड़े. जेनिफर सटक्लिफ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पति बाग में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने चार फुट लंबे जहरीले सांप को देखा.
सांप को मारने के लिए उन्होंने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. जब वो मरे हुए सांप को फेंकने जा रहे थे, तभी सांप के कटे हुए सिर ने उन्हें डस लिया. सांप के मरने के कई घंटों बाद भी उसका सिर जिंदा रहता है और डस सकता है.
जेनिफर ने बताया कि सांप के डंसने के तुरंत बाद उनके पति को जहर चढ़ गया. इसके बाद कोर्पस क्रिप्टी स्थित उनके घर से एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया. एक हफ्ते अस्पताल में रहने के बाद अब वो खतरे से बाहर हैं. हालांकि उनकी किडनी में थोड़ी दिक्कत है.