संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. बरसात के दिन में घरों में सांप निकलना एक आम समस्या के रूप में सामने आती है. इस बीच सांप को घरों से बाहर निकालना लोगों के लिए मुश्किल रहता है. इसलिए अक्सर लोग सांप को पकड़ने के लिए या तो प्रशिक्षित स्नेक कैचर को बुलाते हैं या नहीं निकल पाने पर सांप को मारने की बात सामने आती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा और मुंगेली डीएफओ गणेश यू आर के निर्देशन एवं उपवनमंडल अधिकारी एम आर साहू के मार्गदर्शन में वनमण्डल मुंगेली के कर्मचारियों को स्नेक कैचिंग, रेस्क्यू का प्रशिक्षण कानन पेंडारी स्थित सर्प रेस्क्यू केंद्र में दिया गया.

ये प्रशिक्षण वनमण्डल मुंगेली अंतर्गत समस्त परिक्षेत्रों के कुछ चिन्हित कर्मचारियों को दिया गया. ताकि किसी भी परिक्षेत्र में सर्प रेस्क्यू संबंधी समस्या हो तो उसका समय रहते निराकरण किया जा सके.

डीएफओ ने जारी किया नंबर

सर्प रेस्क्यू के लिए हाल ही में डीएफओ मुंगेली द्वारा लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए परिक्षेत्र अनुसार मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर कॉल कर रेस्क्यू टीम को बुला सकते है. बरसात से पहले इस प्रकार की पहल निश्चित रूप से मुंगेली जिले के समस्त नागरिकों के किए सुविधाजनक होगी. साथ ही सांपों के सरंक्षण में भी महत्वपूर्ण पहल साबित होगी.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क-

जिला वनमंडलाधिकारी ने बताया कि-

  • मुंगेली रेंज में घरों और आसपास निकलने वाले सांप के रेस्क्यू के लिए जानकारी देने के लिए रेंज ऑफिसर और डिप्टी रेंज ऑफिसर के मोबाइल नंबर 6265196033, 7987660642 पर संपर्क कर सकते हैं.
  • पथरिया रेंज के लिए रेंज ऑफिसर और डिप्टी रेंज ऑफिसर के मोबाइल नंबर 6265196033, 7002428771
  • लोरमी रेंज के लिए रेंज ऑफिसर और डिप्टी रेंज ऑफिसर के मोबाइल नंबर 7441144540, 9669049793
  • खुड़िया रेंज के लिए रेंज ऑफिसर और डिप्टी रेंज ऑफिसर के मोबाइल नंबर 7000625744, 7697610935 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : CM बघेल के निर्देश पर राजस्व मामलों के निराकरण में आई तेजी, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे सभी मामले समयसीमा के अंदर हुए हल…