दिल्ली. भारतीय रेल भले ही लाख दावे करे कि वो यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए कोशिश कर रही है लेकिन उसकी छवि पर दाग लगाते हुए ऐसे कांड हो ही जाते हैं जो यात्रियों में खौफ पैदा कर देते हैं.

दरअसल, वाराणसी से नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में उस वक्त भगदड़ मच गई जब यात्रियों को पता चला कि कोच में सांप है. परेशान हाल यात्रियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी फिर बरेली जंक्शन में रेल कर्मचारियों ने कोच खाली कराकर सांप की तलाश शुरू की.

आधा घंटे की मशक्कत के बाद सांप महोदय को खोज निकाला गया. किसी तरह से सांप को मारकर यात्रियों को कोच में बैठाया गया. फिर ट्रेन रवाना हुई. सांप के कोच से निकालने के बाद भी यात्री खौफ में रहे.