मनोज यादव, कोरबा। कोरबा के एसईसीएल की कर्मशाला में सफेद उल्लू मिला है उसके शरीर पर रुई जैसे सफेद बाल हैं. इसे दुर्लभ प्रजाति का उल्लू बताया जा रहा है. जिसे वन विभाग ने कानन पेंडारी भेज दिया है.

 

बुधवार को एसईसीएल के केंद्रीय कर्मशाला स्थित इंजन रिपेयर कक्ष को जब खोला गया तो कर्मचारी चौक गए. यहां सफेद रंग का उल्लू टकटकी निगाह से देख रहा था इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने पंचनामा कार्रवाई के बाद उल्लू को अपने कब्जे में ले लिया. एसईसीएल के कर्मचारियों ने बताया कि स्टोर रूम में सांप बिच्छू और पक्षियों का डेरा है लेकिन सफेद उल्लू उसने स्टोर रूम में पहली बार देखा है.

इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को देखकर वन अमला चकित है इसके पहले भी कार्यशाला में उल्लू अपना बसेरा बनाते था लेकिन सफेद उल्लू अब विलुप्त होते नजर आ रहे हैं. कोरबा रेंजर सियाराम कर्माकर ने बताया कि विलुप्त प्रजाति का सफेद उल्लू का बच्चा है उसे बिलासपुर कानन पेंडारी भेजा गया है.