न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। बारिश का मौसम आते ही सांपों को लेकर खतरा सताने लगा हैं। उमस और बिलों में पानी भरने के कारण सांप बाहर आ रहे हैं। यही कारण है कि सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अनूपपुर जिले में सर्पदंश से आज 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मन्टोलिया(मंझगवा) निवासी मालाधारी कोल के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार कोल शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत कर्रावन गांव में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। बुधवार की रात वह जमीन पर सो रहा था, तभी डंडाकरैत प्रजाति का जहरीला सांप ने उसे डस दिया, जिसके बाद उसे गंभीर स्थिति में उपचार के लिए परिजन अनूपपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे शहडोल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गई।
बता दें कि दो महीने के अंदर अनूपपुर जिले में सांपों के काटने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 40 से अधिक व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। वहीं जिले के विभिन्न अंचलों में स्वैच्छिक रूप से कार्य कर रहे सर्पमित्रों ने 400 से अधिक जहरीले सांपों को रेस्क्यू कर उन्हें जंगलों में छोड़ने का काम किया है।
शिक्षा के मंदिर में शराब पार्टी: रसूखदार शिक्षक की शर्मनाक करतूत, स्कूल में छलकाए जाम, VIDEO वायरल
जनपद अध्यक्ष चुनाव और आंकड़ों की सियासत: बीजेपी का दावा- 312 जनपदों में से 226 में भाजपा समर्थक अध्यक्ष बने, कांग्रेस ने 167 सीट जीतने का किया दावा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक