![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Snapdragon 6 Gen 4 Launch : क्वालकॉम ने 4nm तकनीक पर आधारित अपना नए मिड-रेंज स्मार्टफोन चिपसेट ‘स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 4’ को लॉन्च कर दिया है. डिपू जॉन, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर, ने बताया कि यह प्लेटफ़ॉर्म तेज 5G और Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ गेमिंग, क्रिएटिव और कार्य संबंधी गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन और ऊर्जा दक्षता प्रदान करेगा.
पिछले जनरेशन स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 3 की तुलना में नया चिपसेट 11% अधिक CPU और 29% अधिक GPU प्रदर्शन देने के साथ 12% कम पावर खपत करता है. यह चिपसेट FHD+ डिस्प्ले को 144Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है और साथ ही बाहरी मॉनिटर पर 4K रिज़ॉल्यूशन (60Hz) तक की आउटपुट देने में सक्षम है – हालांकि इसके लिए तेज USB 3.1 पोर्ट की आवश्यकता होगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/12-4-1-1024x555.jpg)
इसके अलावा, यह पहला स्नैपड्रैगन 6 सीरीज का चिप है जो ऑन-डिवाइस जेनेरेटिव एआई सपोर्ट प्रदान करता है, जिससे ईमेल ड्राफ्टिंग, कंटेंट समरी और बैकग्राउंड नॉइज़ कैंसलेशन जैसी सुविधाएं संभव होंगी. साथ ही, मध्य रेंज स्मार्टफोन में अब तक केवल प्रीमियम मॉडल में मिलने वाली लॉसलेस ऑडियो तकनीक भी शामिल की गई है.
Snapdragon 6 Gen 4 Launch : चिपसेट में 2.3GHz के एक प्राइम कोर, 2.2GHz के तीन परफॉर्मेंस कोर और 1.8GHz के चार एफिशिएंसी कोर के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है. यह 16GB तक की LPDDR5/DDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है. कैमरा सपोर्ट में 64MP तक के कैमरे, 200MP तक की फोटो कैप्चरिंग और 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग (30fps) शामिल हैं. साथ ही, इनबिल्ट 5G मोडेम 2.9Gbps तक की डाउनलोड स्पीड और Wi-Fi 6E सपोर्ट प्रदान करता है.
आने वाले महीनों में रियलमी, OPPO और Honor जैसे प्रमुख एंड्रॉयड निर्माता इस नए चिपसेट से लैस डिवाइस बाज़ार में उतारने की तैयारी में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें