रायपुर। राजधानी में लगातार डेंगू पैर पसारता जा रहा है. रायपुर में आज 4 नए डेंगू मरीज़ों की पहचान की गई है. एलाइजा टेस्ट कम होने से मरीज़ों की संख्या में गिरावट आई है. अब तक राजधानी में 448 डेंगू के मरीज़ मिल चुके हैं. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से लेकर राजभवन तक डेंगू ने दस्तक दे दी है.

रायपुर में डेंगू मरीज़ों की संख्या गिरावट दिखाने के लिए टेस्टिंग कम कर दिया गया है. टेस्ट में भी फिर भी हर दिन के मरीज़ मिल रहे हैं. आज भी चार मरीज़ डेंगू के चिन्हित हुए हैं. इसी के साथ राजधानी में मरीज़ों की संख्या बढ़कर 448 हो गई है.

पूरे राजधानी में डेंगू का कहर जारी है. हर क्षेत्र से डेंगू के मरीज़ मिल रहे हैं. दूसरी ओर अगर सैंपल की बात करें तो नहीं के बराबर जांच के लिए पहुंच रहे हैं. उसके बावजूद मरीज़ सामने आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग OPD के ही भरोसा क्यों है ?

वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने भी कहा है कि टेस्टिंग कम हो रहे हैं, क्योंकि शिविर लगाना संभव नहीं है. हर क्षेत्र से एक दो मरीज़ निकल रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि महापौर एजाज़ एक बार स्वास्थ्य विभाग पर दोष मढ़ चुके हैं कि जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग से सहयोग मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में बेखौफ बदमाश: सरेराह जमकर चलाई छुरी, चाकू और तलवार, हमले में एक व्यक्ति हुआ घायल