स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-11 में हर दिन रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं, नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, तो पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं, शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस की टीम ने हरा दिया, मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने छोटी ही पारी खेली, लेकिन काफी अहम पारी खेली, बल्लेबाजी के लिए टॉप ऑर्डर में नहीं आए, बल्कि मैच फिनिशर के रोल में रहे, और आखिरी में क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे, और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिए, जो अबतक कोहली और एम एस धोनी भी नहीं कर सके हैं।

रोहित का जबरदस्त रिकॉर्ड
रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं, क्योंकि लंबे-लंबे सिक्सर लगाते हैं, और अब अपने इसी सिक्सर लगाने की महारत के दम पर कई रकॉर्ड बना दिए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने 15 गेंद में 24 रन की पारी खेली, जिसमें चौका तो 1 ही लगाया, लेकिन सिक्सर 2 उड़ाए। और इस दो सिक्सर के दम पर ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो एशिया में अबतक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है। रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में एशिया में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अबतक 300 सिक्सर लगाए हैं। एम एस धोनी और विराट कोहली अभी इस मामले में रोहित शर्मा से पीछे हैं।

आईपीएल में गेल के बाद रोहित
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने की बात करें, तो क्रिस गेल के बाद रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा सिक्स उड़ाए हैं। क्रिस गेल ने आईपीएल में अबतक 290 सिक्सर उड़ाए हैं। तो वहीं रोहित शर्मा भी महज 7 सिक्सर ही क्रिस गेल से पीछे हैं रोहित ने 283 सिक्सर लगाए हैं, सिक्सर किंग के नाम से मशहूर एम एस धोनी ने 280 सिक्सर लगाए हैं, विराट कोहली के नाम 171 सिक्सर दर्ज हैं।