स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने इस बार जब बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की तो उसमें एक नई कैटेगरी जोड़ी गई. जिसमें A+ कैटेगरी में उन खिलाड़ियों को रखा गया जो टीम इंडिया से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के परमानेंट खिलाड़ी हों और टॉप-10 रैकिंग में हों. A+ कैटेगरी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी रखा गया है.

इसलिए बढ़ी सैलरी
टीम इंडिया के सालाना करार में बंपर प्रमोशन मिलने के बाद शिखर धवन बहुत खुश हैं क्योंकि धवन को सी ग्रेड से सीधे A+ की लिस्ट में शामिल किया गया है. A+ कैटेगरी में शामिल किए जाने के बाद शिखर धवन ने कहा कि वनडे और टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ कैटेगरी मिली है. उन्होंने कहा मैं विदेशी दौरों पर अच्छा नहीं खेल पा रहा था, लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने से मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा है. इसी से मुझे ये टॉप ग्रेड मिला है. अब मैं लगातार रन बनाना चाहता हूं, और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.

इंग्लैंड दौरे पर बोले धवन
टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने आगामी इग्लैंड दौरे पर भी अपनी राय रखी. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करना है तो तैयारी जल्दी शुरू करनी होगी. भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर कोई अभ्यास मैच नहीं खेली. लेकिन अब धवन को भरोसा है कि उनकी टीम इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन करेगी. बशर्ते वहां जैसी पिचों पर अभ्यास किया जाए. धवन ने आगे कहा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होगी, लेकिन हमें बस उसी तरह की पिचों पर प्रैक्टिस करनी होगी. अगर तैयारी सही रही और हमारी टीम वहां अपने लय में खेलने में कामयाब हो गई तो फिर हारने का सवाल ही खड़ा नहीं होता.

आईपीएल में धवन
अगले महीने से इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 की शुरुआत हो रही है. जहां शिखर धवन पर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शिखर धवन को अपनी टीम में बरकरार रखा है. आईपीएल के इस सीजन में भी धवन ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे.