धमतरी। छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने पर धमतरी के एक परिवार को सामाजिक बहिष्कार का दंश झेलना पड़ रहा है. घटना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर समाज ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है.

मामला मगरलोड इलाके के बड़े करेली गांव का है. यहां छेड़खानी की शिकार हुई पीड़िता और उसके परिवार वालों को अब सामाजिक यातनाएं झेलनी पड़ रही है. वहीं समाज में हुक्का पानी बंद कर देने से इस परिवार के सामने परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से इसकी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. तो वही पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

दरअसल कुछ दिनों पहले पीड़ित नहाने के लिए तालाब जा रही थी तभी बीच रास्ते में सुनसान का फायदा उठाते हुए गांव के ही रोहित नाम के शख्स ने छेड़खानी कर दिया. जब पीड़िता घर वापस लौट कर घटना की जानकारी दी. तब पति ने इसकी थाने में दर्ज करा दिया. जिस पर थाना चैकी बड़े करेली में आरोपी रोहित के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.

पखवाड़े भर पहले जेल से छूट रोहित ने गांव के सामाजिक लोगों के साथ बैठक बुलाकर पीड़िता और उनके परिवार को पुलिस में शिकायत करने के एवज करीब 13 हजार रू का अर्थदंड चुकाने का फरमान जारी कर दिया.

वही अर्थदंड नही देने के एवज में समाज के दंबगों ने पीड़ित परिवार का हुक्कापानी बंद कर दिया. बहरहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.