रामकुमार यादव, सरगुजा। केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और स्थानीय विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में धारा 353 (2) B.N.S. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आकांक्षा को गिरफ्तार कर लिया है. (Akansha Toppo Arrest)


बता दें, आकांक्षा टोप्पो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े तथा क्षेत्रीय विधायक के विरुद्ध अभद्र, अशोभनीय और मर्यादाहीन शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणियां की थी. यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई. (Akansha Toppo Arrest)
इस मामले को लेकर सीतापुर थाना पुलिस ने कहा कि आकांक्षा टोप्पो पर आरोप है कि पत्रकार न होने के बावजूद वह स्वयं को पत्रकार की तरह प्रस्तुत कर झूठी और भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर रही थीं, जिससे सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है और आमजन में गलत संदेश जा रहा है. (Akansha Toppo Arrest)
बताया गया है कि आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ इस तरह के मामलों को लेकर पहले भी विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. इस प्रकरण में उन्होंने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शासकीय भूमि से जुड़े मुद्दे पर कथित रूप से झूठे आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित की थी.
फिलहाल मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर अग्रिम विवेचना के तहत आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


