सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में वह दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में कार चलाते हुए दिख रहा है. NHPC चौराहे के पास कार एक बाइक को टक्कर मार देती है, लेकिन वह यह कहते हुए आगे बढ़ जाता है कि यह रोज का काम है. पुलिस ने रजत दलाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रजत दलाल वीडियो में जो कार चलाते हुए दिख रहा है, वह एक शो-रूम का है. रजत दलाल उस कार का टेस्ट ड्राइव ले रहा था. उसके बगल वाली सीट पर एक युवती बैठी है. बताया जा रहा है कि वह शो-रूम की कर्मचारी है.
वायरल वीडियो के अनुसार, रजत दलाल 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा. युवती कार की गति कम करने को कहती है, लेकिन रजत दलाल कहता है कि ये मेरा रोज का काम है. आप बेफिक्र रहो. बाइक में टक्कर लगने के बाद युवती चिंता जाहिर करते हुए कहती है कि बाइक सवार गिर गया है, ऐसे मत करो. इस पर रजत कहता है कि गिर गया तो कोई बात नहीं, रोज का यही काम है. दूसरी ओर मामले में सराय थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि रजत दलाल के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
ममता बनर्जी की चिट्ठी पर केंद्र ने आंकड़ों से दिया जवाब..
इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स
फरीदाबाद का रजत दलाल बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रहता है. वह पावरलिफ्टर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर है. अपने करियर की शुरूआत एक निजी प्रशिक्षक और पावरलिफ्टर के रूप में की थी. इंस्टाग्राम पर उसके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रजत दलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों ने फरीदाबाद पुलिस को टैग करते हुए तरह-तरह की टिप्पणी की. उनका कहना है कि जो इंसान की जान की कीमत नहीं समझते, पुलिस को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक