नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा झारखंड (Jharkhand assembly election) की एक चुनावी रैली में रैली संबंधी मामलों पर दिये गए एक बयान पर लोकसभा (Lok sabha) में शुक्रवार को महिला सांसदों ने खूब हंगामा किया. राहुल ने गुरुवार को झारखंड की एक चुनावी रैली में कहा था – ‘मेक इंडिया बना रेप इन इंडिया.’
इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अपने बयान पर राहुल गांधी माफी मांगें. ईरानी ने कहाकि राहुल ने देश की महिलाओं का अपमान किया. स्पीकर ओम बिरला की मौजूदगी में स्मृति ने कहा- ‘इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई नेता यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ बलात्कार किया जाना चाहिए. क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है?’
People call him Pappu because he is mindless!
But #RahulGandhi is conscienceless too👎👎👎pic.twitter.com/LUS18RMULe
— Seema Choudhary (@Seems3r) December 13, 2019
गौरतलब है कि ‘गुरुवार को झारखंड की रैली में राहुल ने कहा था- हर दिन देश के कोने-कोने से महिलाओं के बलात्कार की खबरें आती हैं.मोदी जी एक शब्द नहीं कहते. मोदी जी ने कहा था कि ‘बेटी बचाओ’ , लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि बेटियों को अपने विधायक से बचाने की जरूरत है.’
Rapist Pappu.👊
Shame On You bluddy bullshit mind.#RahulGandhi
— ಸ್ವಾಭಿಮಾನಿ ಶಾಂತರಾಜ್(ಕನ್ನಡಿಗ)/Shantharaj(KANNADIGA) (@ShantharajuRaju) December 13, 2019
इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें राहुल गांधी कह रहे हैं – ‘देखिये जहां भी आप देखो, देश में नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया कहा था ना… आप जहां भी देखो.. मेक इन इंडिया नहीं भईया… रेप इन इंडिया… रेप इन इंडिया जहां भी देखों..’