शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों लगातार वृद्धि हो रही है. महंगाई के इस मार प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है. प्रदेश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर विपक्ष से लेकर जनता तक सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इस कड़ी में गुरुवार को भोपाल में बढ़ती कीमतों पर अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां राजधानी के बड़ तालाब में नाव में सवार होकर एक समाजसेवी संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कहा- जनता को राहत पैकेज जारी करें

जानकारी के मुताबिक यह समाजसेवी संगठन इंदौर से भोपाल पहुंचा था. जहां इंदौर के युवा बड़ा तालाब में जुटे और 3 नाव में सवार होकर प्रदर्शन करने लगे. विरोध प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शुरू हुआ. युवाओं ने राजा भोज की प्रतिमा के पास ही नावों में सवार होकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की मांग उठाई. इस दौरान उन्होंने हाथों में तिरंगा थाम रखा था.

इसे भी पढ़ें ः प्रभारी मंत्री की लिस्ट पर नाराजगी, बीजेपी विधायक ने कहा- वो घाव अभी भरे नहीं है जो मुख्यमंत्री ने महाकौशल और जबलपुर को दिए

बता दें कि युवाओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर तलैया व श्यामला हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाइश देकर हटा दिया. प्रदर्शन में इंदौर के समाजसेवी नितिन रघुवंशी व उनके साथी मौजूद थे. रघुवंशी ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पेट्रोल-डीजल के रेट कम करने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. इसलिए सरकार को याद दिलाने के लिए यह प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें ः मंच से गिरे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, ले जाया गया अस्पताल

गौरतलब है कि प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों में आग लगी हुई है. गुरुवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 107.13 पैसे प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल के 97.99 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. इंदौर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 107.22 रुपए है, वहीं डीजल की कीमत 98.06 रुपए प्रति लीटर है. जबकि जबलपुर में पेट्रोल 107.18 रुपए लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल 98.05 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. ग्वालियर की बात करें तो यहां पेट्रोल 107.21 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 98.06 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, बगैर टीका लगे ही आ गया सर्टिफिकेट