राजिम. पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राजिम नगर के प्रमुख समाजसेवी द्वारा साईं मंदिर के पास बरगद एवं पीपल के11 पौधे का रोपण किया गया समाजसेवियों का कहना है कि आजकल देखने में आ रहा है कि कहीं भी पौधारोपण होता है वहां बरगद और पीपल को नहीं लगाया जाता, जबकि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन तथा जीवन के लिए अनमोल ऑक्सीजन के लिए बरगद एवं पीपल पेड़ की महत्वपूर्ण उपयोगिता है. हमने यह तय किया कि दोनों पौधों का रोपण कर निगरानी में रखेंगे.
समाजसेवी द्वारा लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नगरवासी अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में एक पीपल या बरगद का पौधा जरूर लगाएं और और इस पुनीत कार्य के लिए इन समाजसेवियों द्वारा अभियान चलाया जाएगा.