चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में नव विवाहिता की आत्महत्या के बाद परिवार और समाज के लोगों ने गोपुरा चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी है। वहीं पुलिस ने परिजन के बयान और सबूत के आधार पर पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना मृत्यु से संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है।
शादी जनवरी में लक्ष्य गहलोत से हुई थी
दरअसल रुबीना मिजवानी के मुताबिक माही गहलोत उम्र 25 वर्षीय की शादी जनवरी में लक्ष्य गहलोत लवकुश, सुखलिया के रहने वाले युवक से हुई थी। परिवार की रजामंदी के अनुसार यह प्रेम विवाह था। शादी के बाद से ही पीड़िता को लगातार परेशान किया जा रहा था। छोटी-मोटी बातों को लेकर भी पीड़िता ससुराल में होने वाली समस्याओं के कारण मायके आ जाती थी लेकिन सामाजिक सरोकार और समझाइश के बाद में वापस ससुराल भेज दिया गया था।
जहर खाकर कर ली थी आत्महत्या
पीड़िता ने कुछ दिन पहले ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसके कारण उसका स्वास्थ्य अचानक से खराब हुआ। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की। सबूत और बयानों के आधार पर पति पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी बबलू शर्मा, एमआईसी मेंबर नगर निगम, इंदौर ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

