Policybazaar की पैरेंट कंपनी PB Fintech आज ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की प्रमुख निवेश कंपनी SoftBank आज ब्लॉक डील के जरिए पॉलिसीबाजार में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हिस्सेदारी 440 रुपये के बेस प्राइस पर बेची जाएगी और पूरी हिस्सेदारी की कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये है.

वर्तमान में SoftBank की पॉलिसी बाज़ार में लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ब्लॉक डील पूरी होने के बाद इसकी हिस्सेदारी घटकर 5 फीसदी रह जाएगी. पीबी फिनटेक को पिछले साल नवंबर में स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध किया गया था. इसके प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए लॉक-इन अवधि पिछले महीने समाप्त हो गई थी.

गुरुवार को बीएसई में Policybazaar का शेयर 2.05 की तेजी के साथ 461.55 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह यह ब्लॉक डील पॉलिसी मौजूदा बाजार भाव से करीब 5 फीसदी कम कीमत पर की जा सकती है. इस ब्लॉक डील में सिटी एकमात्र ब्रोकर है.

SoftBank को उसके निवेश पर 2.5 गुना मिला
सॉफ्टबैंक ने Policybazaar में 199 मिलियन डॉलर का निवेश किया और पिछले साल कंपनी के आईपीओ में लगभग 250 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे. सॉफ्टबैंक ने 38 प्रतिशत के आंतरिक रिटर्न के साथ पॉलिसी बाजार में अपने निवेश पर लगभग 2.5 गुना रिटर्न अर्जित किया.

सितंबर तिमाही में Policybazaar का घाटा हुआ कम
सितंबर तिमाही में पीबी फिनटेक का शुद्ध घाटा घटकर 186.63 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 204.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने कहा कि बीमा प्रीमियम, ऋण वितरण और परिचालन राजस्व में मजबूत वृद्धि से उसे अपना घाटा कम करने में मदद मिली है.

राजस्व में दोगुने से ज्यादा का उछाल
कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका राजस्व 105.11 प्रतिशत बढ़कर 573.47 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 279.58 करोड़ रुपये था.

इसे भी पढ़ें : CG में अवैध कोयला भंडारों पर कार्रवाई : जिला प्रशासन की टीम ने दो जगहों पर मारा छापा, 40 टन कोयला जब्त

विधानसभा विशेष सत्र का आज दूसरा दिन : SC, ST, OBC और EWS के लिए नया आरक्षण विधेयक लाएगी सरकार, अनुपूरक बजट भी होगा पेश

विधानसभा विशेष सत्र: दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- मनोज मंडावी की आवाज भले ही सदन में सुनाई न दे, लेकिन उनकी आत्मा रहेगी अमर…

CM बघेल तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटेंगे राशि, बिलासपुर और अम्बिकापुर में सी-मार्ट का करेंगे शुभारंभ