जशपुर. इन दिनों जशपुर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रह है. ग्राम पंचायत तपकरा में चोरी के मामले लगातार सुर्खियों में हैं. बीते एक महीने में इस गांव में चोरों ने लगातार वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें गहने, नगद और वाहन से लेकर बकरियों तक की चोरी हुई है. इन सभी मामलों में अब तक चोरों का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है. मंगलवार रात एक नया मामला सामने आया है. जिसमें घुमरा रोड स्थित तपकरा के गौठान से नौ सोलर प्लेट चोर ले उड़े. इन सोलर प्लेट कि कीमत एक लाख से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस को मामले की सूचना दी गई है.

बीते जून महीने से तपकरा में हुई सिलसिलेवार चोरियों ने पुलिस के साथ लोगों की नींद उड़ा रखी है. इसी बीच मंगलवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. जो कई गांवों में चोरी करने की बात बता रहा है. हिरासत में लिए गए युवक ने कुनकुरी, तपकरा और फरसाबहार में चोरी करना बताया है. जिसकी तस्दीक की जा रही है. हिरासत में लिए गए युवक का मोबाइल चेक कर उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है.

आरोपियों की धरपकड़ जारी

इस संबंध में तपकरा थाना प्रभारी हर्षवर्धन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तपकरा और आसपास के थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. वहीं एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा था. इस पर ग्रामीणों का कहना था कि जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, उसके बाद भी क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी होना पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है.

ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई थी बैठक

चोरी की वारदात बढ़ते देख तपकरा के ग्रामीण और तपकरा पुलिस की बीते दिनों बैठक हुई थी. जिसमे गांव वालों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने, बाहर से आने वाले किरायेदारों का वेरिफिकेशन कराने के साथ रात 11 बजे तक तपकरा कि दुकान बंद करने जैसी बातो पर सहमति बनी थी. लगातार हो रही चोरी को रोकने के लिये तपकरा थाने में नये पुलिस निरिक्षक की नियुक्ति भी कि गई थी. लेकिन अब भी चोरी का सिलसिला जारी है.