अजय सूर्यवंशी, जशपुर. तपकरा थाना क्षेत्र में बीते एक महीने के भीतर में करीब 10 चोरी के मामले सामने आए हैं. चोरो ने कई सुने घरों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें ज्यादातर मामले ओडिशा और तपकरा से लगे गांवों के हैं जिनमें चोरो ने हाथ साफ किया है. इन मकानों में लाखों के समान, नगदी और जेवर लेकर चोर रफूचक्कर हो गए है. इसमें करीब 5 लाख से ज्यादा के जेवरात बरामद हुए हैं.

SDOP संदीप मित्तल ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. छतीसगढ़ के तपकरा थाना क्षेत्र और ओडिशा बॉर्डर के गांवों में चोरी की शिकायतें मिलने के बाद ओडिशा पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर एक टीम को संदेहियों को पकड़ने के लिए ओडिशा भेजा गया है. तपकरा क्षेत्र में जो चोरी के मामले सामने आए हैं वैसे ही ओडिशा के गांवों में भी चोरी की शिकायते मिली हैं. चार सूने मकानों में जो चोरी हुई है उस मामले में पूछताछ के दौरान करीब 5 लाख का सोना जब्त किया गया है. जब्त सोने की सभी से शिनाख्त कराई गई. जिसमें सभी ने सोना अपना होने से इंकार किया. जांच के बाद इसे नकली होना पाया गया. पूछताछ में नकली सोना मिलने पर 420 ,409 कायम कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस सभी मामले में जांच कर रही है. जल्द ही चोरो तक पहुंचने में सफलता मिलेगी.

दिनदहाड़े वाहन गायब, बकरियों की चोरी

स्थानीय लोगों के मुताबिक महीनेभर से आए दिन यहां चोरी हो रही है. दिन दहाड़े वाहनों की चोरी हो रही है. जो लोग बकरी पालन कर अपना जीवन यापन करते हैं, चोर उन घरों में जाते हैं, घर के लोगों को अंदर बंद कर ताला लगा देते हैं. इसके बाद बकरियों को पिकअप में भरकर ले जाते हैं. चोरी की घटना होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर आक्रोश भी है. स्थानीय लोग अपने-अपने तरीके से नाराजगी जता रहे हैं. तपकरा निवासी एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल करते हुए पोस्ट किया है.

30 लाख चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली

बता दें कि इससे पहले भी तपकरा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. अजय शर्मा के घर से 27 लाख से ज्यादा की चोरी हुई थी. आश्चर्य की बात ये है कि इस घटना को करीब दो साल हो गए हैं. लेकिन इसके बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की वारदात पर जो कार्रवाई पुलिस की ओर से होनी चाहिए वो नहीं की जा रही है. अब तक किसी भी मामले में एक भी चोरों को पकड़ा नहीं जा सकता है. लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा गिरोह के कुछ लोगों को पकड़ा गया था, जिसमें तपकरा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के निवासी शामिल थे. लेकिन यदि इन्हें पकड़ा गया था तो फिर चोरी की घटनाएं क्यों हो रही हैं?

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें