मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 16 जिलों में 100-100 घरों पर सोलर रूफटाप प्लांट (Solar Rooftop Plant) लगाए जाएंगे। आचार संहिता खत्म होते ही काम में तेजी आएगी। वहीं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के जेडी (ज्वाइंट डायरेक्टर) ने इस संबंध में सभी डिस्काम के अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं।

गर्मी में जनता का हाल बेहाल: राजधानी के कई इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती, बच्चे और बुजुर्ग हो रहे परेशान

योजना को लेकर मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी में कवायद भी शुरू कर दी गई है। जैसे ही आचार संहिता खत्म होगी वैसे ही काम में तेजी आएगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कंपनी ने 16 जिलों के करीब 400 वितरण केंद्र प्रभारियों को लक्ष्य दे दिया है।

शिवपुरी पहुंचा BSF जवान का पार्थिव शरीर: गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया सुपुर्द ए खाफ, सड़क हादसे में हुई थी मौत, कश्मीर में पिता हुए थे शहीद

जिसमें इन केंद्र प्रभारियों जूनियर इंजीनियर को 16 जिलों में 100-100 घरों पर सोलर रूफटाप लगाने होंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने केंद्र की इस योजना पर एमपी में काम तेजी से शुरू कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H