नई दिल्ली। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जलजमाव की समस्या (Waterlogging problem in Delhi) से निजात पाने के लिए सभी एजेंसियों के को-कॉर्डिनेशन की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि जलजमाव की जगह को चिन्हित कर माइक्रो लेवल पर काम करना होगा, तभी इस समस्या से राहत मिलेगी.

जलजमाव की समस्या दूर करने हुई उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली में जल जमाव की समस्या को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की गई. बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, PWD मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव, तीनों एमसीडी के कमिश्नर सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे. दिल्ली में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों से कॉर्डिनेशन के साथ काम करने की अपील की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली में जलजमाव की जगहों को चिन्हित किया जाए और उस पर माइक्रो लेवल पर काम किया जाए. इसके बाद ही इस समस्या से छुटकारा मिल पाएगा.

सीखने-सिखाने में स्कूल अपनी भूमिका का करे विस्तार- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए शॉर्ट और लॉन्ग टर्म प्लानिंग बनाई जाए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में इस बार पिछले कई सालों से ज़्यादा बारिश हुई है और कई जगह जलजमाव का सामना करना पड़ा है. इस समस्या को खत्म करने के लिए ये बेहद ज़रूरी है कि इससे संबंधित सभी एजेंसीज साथ मिलकर कॉर्डिनेशन के साथ इस समस्या से निपटने के लिए प्लान बनाएं और उसे एक्जीक्यूट करें.

बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि जलजमाव की जगहों को चिन्हित कर उस पर माइक्रो लेवल पर काम करना होगा. जिम्मेदार प्राइमरी एजेंसी की जवाबदेही तय हो और बाकी एजेंसीज उसके साथ समन्वय बनाएं.

जलजमाव की समस्या को दूर करने के निर्देश

उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली के दो प्रमुख स्थानों आईटीओ और एनएच-24 के पास होने वाले जलजमाव की समस्या को रेखांकित करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द इन दोनों जगहों पर जलजमाव की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल जब भी बारिश हुई तब आईटीओ के पास और एनएच 24 के स्लिप रोड पर तालाब बन गया. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान तभी होगा, जब एनएचएआई, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य सभी एजेंसी मिलकर काम करें.

42,618 Infections Logged; Over 67 Crore Vaccinations Administered So far

एक्सपर्ट कमेटी गठित करने का निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को सभी एजेंसी के अधिकारियों को मिलाकर एक एक्सपर्ट कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. ये कमेटी पूरी हॉलिस्टिक अप्रोच से जलजमाव की समस्या को देखेगी और उसके समाधान के लिए शॉर्ट और लॉन्ग टर्म प्लान बनाएगी.