कुंदन कुमार/पटना। केंद्रीय चयन परिषद द्वारा चालक सिपाही के 4361 पदों के लिए बुधवार को आयोजित लिखित परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में 12 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभ्यर्थी पटना, गया, औरंगाबाद, रोहतास, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया और बेगूसराय से हैं। पटना के शास्त्री नगर थाना समेत आठ जिलों में दस एफआईआर दर्ज की गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सख्त निगरानी रखी गई थी। तलाशी के दौरान फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ कर संबंधित थानों को सौंपा गया।
रोहतास में भी पकड़ाए
रोहतास में भी चालक सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बुधवार को रोहतास के डीएवी पब्लिक स्कूल कटार परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर गैंग का बड़ा खेल सामने आया। गैंग का एक सदस्य खुद को सिपाही केंद्रीय चयन परिषद का अधिकारी बताकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गया। प्रशासन लिखे वाहन से पहुंचने के कारण केंद्राधीक्षक व वीक्षक उस पर भरोसा कर बैठे और उसे अंदर जाने की अनुमति दे दी।
दो परीक्षार्थियों को देने लगा हल
केंद्र में प्रवेश करने के बाद वह अपने दो परीक्षार्थियों की मदद करने लगा। उसके संदिग्ध गतिविधियों पर केंद्राधीक्षक को शक हुआ और उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही एसडीएम नीलेश कुमार और एएसपी अतुलेश झा मौके पर पहुंचे। पूछताछ में उसके द्वारा दिखाया गया प्रतिनियुक्ति पत्र संदिग्ध लगा।
फर्जी पत्र की पुष्टि, चार गिरफ्तार
जिला पदाधिकारी की गोपनीय शाखा से दस्तावेज़ की जांच कराई गई तो पत्र फर्जी पाया गया। इसके बाद फर्जी अधिकारी उसके वाहन चालक और दोनों परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर इंद्रपुरी थाने की प्रभारी प्रियंका कुमारी गुप्ता के सुपुर्द कर दिया गया। वाहन भी जब्त कर लिया गया। केंद्राधीक्षक द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
नेटवर्क का खुलासा संभव
जांच में पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति सॉल्वर गैंग से जुड़ा है। उससे पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों के पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। एसडीएम ने कहा कि विस्तृत जांच रिपोर्ट परीक्षा संयोजक सह डीडीसी विजय कुमार पांडेय को भेजी जाएगी जिसके बाद चारों पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



