Somwar Upay : सोमवार का दिन भगवान भोले शंकर को समर्पित है. आज के दिन शिवजी की उपासना करना अत्यंत फलदायी माना जाता है. सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र जरूर अर्पित करना चाहिए.  इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार को पूजा करने के साथ ही यदि कुछ उपायों को करने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर हो जाती हैं. शिव पुराण के अनुसार, अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें.

सोमवार के दिन ये उपाय (Somwar Upay)

  • शिवलिंग पर चावल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. चावल चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. चावल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है. तंगी, कर्ज आदि परेशानियां दूर होने लगती हैं.
  • सोमवार के दिन शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराना बहुत शुभ माना जाता है. शिवलिंग पर चंदन और भभूत लगाना चाहिए. इस पर बेलपत्र, धतूरा और शमीपत्र चढ़ाने से शिव प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं
  • सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करना भी बेहद उत्तम रहता है. अलग-अलग कामना के लिए शिव जी का अलग-अलग चीजों से रुद्राभिषेक करने की मान्यता है. शिवलिंग का घी से अभिषेक करने से संतान सुख मिलता है. वहीं गंगाजल से अभिषेक करने पर दुखों और पापों से मुक्ति मिलती है. 
  • सोमवार के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करना बहुत उत्तम माना जाता है. इससे भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं.
  • सोमवार के दिन शिव मंदिर में दीपदान करने से भी भोलनाथ भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. माना जाता है कि इस दिन कच्चे चावल में काला तिल मिलाकर दान करने से पितृ दोष दूर होता है. 
  • सोमवार के दिन शिवलिंग पर शिव की प्रिय चीजें चढ़ाने के बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करना बहुत शुभ होता है. सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष अर्पित करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. 
  • जीवन में यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा,आर्थिक परेशानियां हैं तो इसका मतलब बृहस्पति ग्रह कमजोर स्थिति में है, इस ग्रह की शांति के लिए भीगी हुई चने की दाल एवं पीले पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए.