सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सात साल की सजा काट रहीं डॉ. तजीन फात्मा से मिलने के लिए उनके बड़े बेटे अदीब आजम जिला कारागार पहुंचे. वह मां से मिलकर भावुक हो गए। स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में सपा नेता मोहम्मद आजम खां, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी डॉ. तजीन फात्मा को कोर्ट सात-सात साल की सजा सुना चुका है.
सजा के बाद आजम खां को सीतापुर और उनके बेटे को हरदोई शिफ्ट कर दिया गया था, जबकि उनकी पत्नी रामपुर जेल में ही बंद हैं. रामपुर जेल में बंद डॉ. तजीन फात्मा से मुलाकात करने के लिए उनके बड़े बेटे अदीब रविवार को जिला कारागार पहुंचे. उनके साथ अदीब की मौसी भी थीं.
मुलाकात करने के बाद अदीब ने कहा कि उनकी मां तजीन फात्मा का स्वास्थ्य ठीक है लेकिन, जेल तो जेल ही है, यह वक्त भी निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि अब वह अपने पिता और भाई से भी मुलाकात करने जाएंगे. मां से मुलाकात करने के बाद वह काफी भावुक हो गए. तजीन फात्मा ने उन्हें गले लगा लिया.