नई दिल्ली. कर्ज से परेशान एक दामाद ने अपने ही ससुराल में ही चोरी कर ली. कर्ज उतारने के लिए उसे करीब 12 लाख रूपए और गहने चुरा लिए, हालाकिं पुलिस ने 4 घंटे में ही चोरी के इस मामले को सुलझा लिया और अब दामाद जेल में है.
न्यू अशोक नगर निवासी करण करौतिया (31) को कर्जा उतारने के लिए मोटी रकम चाहिए थी. इसके लिए उसने ससुराल से 11,59,000 रुपये व पांच लाख के जेवर चुरा लिए. सनलाइट कॉलोनी ने चार घंटे में ही मामला सुलझाते हुए आरोपी दामाद करण को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से चोरी का पूरा माल बरामद हो गया. दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव के अनुसार, पॉकेट सी ग्राउंड फ्लोर, सिद्धार्थ एक्सटेंशन, सनलाइट कॉलोनी निवासी उमंग ने 14 फरवरी को घर में चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी. उसने बताया कि घटना के दिन वह पिता के साथ ऑफिस में था, जबकि मां बाजार गई थी. दोपहर करीब 3:30 बजे जीजा करण ने नौकर मनोहर को बाला साहब गुरुद्वारा आने के लिए कहा. नौकर घर पर ताला लगाकर गुरुद्वारे चला गया.
शाम करीब 4 बजे पिता लौटे तो देखा कि घर के पीछे के दरवाजे की कुंडी खुली हुई थी और नकद व जेवर रखने वाला लॉकर गायब था. इसके बाद पुलिस ने
जांच शुरू की. जांच में पता लगा कि घर के बाकी सामान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. सिर्फ अलमारी से तिजोरी गायब है. शुरुआती जांच में किसी जानकार का हाथ हो सकता है. वारदात के बाद चार घंटे की जांच के बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर 11,59,000 रुपये और करीब पांच लाख रुपये के जेवर बरामद कर लिए. हालांकि अब आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है.