पुरुषोत्तम पात्र. गरियाबंद. अमलीपदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कलयुगी बेटे का कारनामा सामने आया है. दरअसल, अमलीपदर निवासी हराबाई निषाद (47वर्ष) विगत तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थी. बीमार होने के बावजूद वह परिवार के सभी 5 सदस्यों के लिए भोजन बनाती थी. आज सुबह करीब 10 बजे महिला ने अपने बेटे धनमान को डॉक्टर बुलाने को कहा. लेकिन उसने डॉक्टर को बुलाने की बजाए अपनी मां से झगड़ किया.

युवक ने पहले हाथापाई की. इस बीच बचाव में आई दोनों छोटी बहनों पर भी उसने हाथ उठाया. गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो पत्थर लेकर मां को मारने दौड़ाया. जान बचाने के लिए महिला घर के पीछे खेत की ओर भाग गई. लेकिन युवक पीछा करते-करते वहां भी चला गया और अपनी मां की तरफ पत्थर फेंका. सिर पर पत्थर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

घटना के बाद आरोपी युवक ने घर से बाहर भागकर डीजल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. थाना प्रभारी चंदन मरकाम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें :