नितिन नामदेव, रायपुर। कुत्ता खरीदने दो सौ रुपए नहीं देने पर सनकी बेटे ने अपनी 70 वर्षीय मां के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी थी. बीच बचाव करने आई पत्नी को भी आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया था. घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. यह भी पढ़ें : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, छात्रों को CIPET की जानकारी देने का किया आग्रह
घटना रायपुर में उरला थाना क्षेत्र की है. जहां ई-रिक्शा चालक प्रदीप देवांगन पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार, प्रदीप जर्मन शैफर्ड कुत्ता खरीदना चाह रहा था, इसके लिए उसके पास छह सौ रुपए थे. उसे दो सौ रुपए और चाहिए थे. उसने मां से रकम मांगी, लेकिन उसके इंकार कर दिया. इस पर मां-बेटे के बीच विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर प्रदीप ने बिस्तर में लेटी अपनी मां के सिर पर हथौड़ा से वार कर दिया.

शोरगुल सुनकर प्रदीप की पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची, इस पर आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया. प्रदीप की हरकत को देखकर उसके 15 साल के बेटे ने घर से भागकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में सास और बहू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल मां की मौत हो गई, वहीं पत्नी का इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें