संतकबीरनगर. मेंहदावल थाना क्षेत्र के गगनई राव मोहल्ले में एक बेटे ने अपने वृद्ध पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. बेटे का मानसिक रूप से बीमार होना बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. घटना क़े बाद आरोपी फरार है.
जानकारी के अनुसार गगनई राव निवासी गंगू पुत्र रामवृक्ष शनिवार की रात घर आया तो किसी बात को लेकर बेहद गुस्से में आ गया. अपने पिता रामवृक्ष (70) से झगड़ा करने लगा. झगड़े क़े दौरान उसका गुस्सा इतना बढ़ गया की उसने पिता का गला काफी देर तक दबाए रखा.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : बुलेट को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन महिलाओं सहित पांच की मौत
उससे किसी तरह छुड़ाकर परिवार के सदस्य आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए. वहां चिकित्सक ने हालात नाजुक देख जिला अस्पताल खलीलाबाद रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रामवृक्ष की मौत हो गई. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक