विजय कुमार/जमुई: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें जमुई जिले के सचिन कुमार राम ने पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर कमाल कर दिया. सचिन ने 488 अंक प्राप्त किए और अपनी कड़ी मेहनत से सफलता का परचम लहराया.
ट्यूशन पढ़ाकर अपने शिक्षा का उठाया खर्च
सचिन के पिता भूदेव कुमार राम रांची के एक होटल में खाना बनाने का काम करते हैं. घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद सचिन ने पढ़ाई जारी रखी और ट्यूशन पढ़ाकर अपने शिक्षा का खर्च उठाया. वह रोजाना 4 घंटे ट्यूशन पढ़ाता था, जिससे वह महीने में 5 से 6 हजार रुपये कमा लेता था.
‘वह शुरू से ही मेधावी छात्र है’
सचिन ने बताया कि उसका सपना डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का है. उसने कहा कि उसकी सफलता का श्रेय उसके माता-पिता, शिक्षकों और उसकी खुद की मेहनत को जाता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद ने सचिन की तारीफ करते हुए कहा कि वह शुरू से ही मेधावी छात्र है और उन्हें भरोसा था कि वह शानदार प्रदर्शन करेगा. सचिन ने अपनी सफलता से साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रेलवे पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, इलाज के दौरान हुई मौत
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें