रायपुर. छत्तीसगढ़ के पिथौरा ब्लॉक के राजसेवैया खुर्द में रहने वाले पटेल परिवार के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास था. दरअसल परिवार के लाडले योगेश ने यूपीएससी में कामयाबी हासिल कर ली है. शुक्रवार देर शाम जब नतीजे घोषित हुए और इसमें योगेश की कामयाबी की बात पता चली तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. इसके बाद ये खबर आसपास के इलाके में फैलती गई और बधाई देने वालों का तांता लगता गया.

शिक्षक के पुत्र हैं योगेश

योगेश के पिता हरिकृष्ण पटेल अमलीडीह सरकारी स्कूल में व्याख्याता हैं उन्होंने योगेश की प्रतिभा को शुरू से ही पहचान ली थी, वे उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करते थे और इसी का नतीजा है कि एक ग्रामीण इलाके से आने वाले इस छात्र ने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की. Lalluram.com से बात करते हुए वे अपने पुत्र की इस कामयाबी पर भावुक हो गए.

नौकरी के साथ ही प्रदेश के युवाओं को मार्गदर्शन देंगे योगेश

योगेश का UPSC में पूरे देश में 571वां रैंकिंग है, वे इसमें और सुधार करना चाहते हैं. Lalluram.com से बातचीत करते हुए योगेश ने कहा कि वे प्रदेश के उन युवाओं से बातचीत करना चाहते हैं जो इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं. वे नौकरी के साथ समय समय पर युवाओं को इसके लिए जरूरी मार्गदर्शन देना चाहते हैं. जिससे और ग्रामीण प्रतिभा आगे निकल सके और देश की सेवा कर सके.

वाकई योगेश ने साबित कर दिया कि अगर द्रढ़ निश्चय कर लिया जाए तो किसी भी चुनौती से पार पाया जा सकता है.