मुंबई। बिजनेस मैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में कल यानी कि सोमवार को जमानत मिल चुकी है. सोमवार को मुंबई की अदालत राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. कुछ ही दिन पहले राज कुंद्रा के खिलाफ 1457 पेज की चार्जशीट तैयार की गई थी.

राज कुंद्रा पिछले 63 दिनों से जेल में बंद थे. लेकिन जमानत के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर आ गई है. शिल्पा भी इस खास पल में इमोशनल हो गई थी. और तुरंत उन्होने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था. वहीं आज उनके बेटे वियान कुंद्रा ने भी एक पोस्ट साझा किया और गणपति बप्पा को शुक्रिया कहा.

इसे भी पढे़ं : पति राज कुंद्रा की जमानत के बाद शिल्पा हुई भावुक, किया ये पोस्ट

वियान ने किया एक पोस्ट साझा

‘वियान कुंद्रा ने गणेश चतुर्थी की फोटो शेयर की है. जहां गणपति बप्पा के दरबार में शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों को गोद में बैठाए हुए नजर आ रही हैं. कैप्शन में वियान ने लिखा- भगवान गणेश की सूंड जितना लंबा जीवन, उनके चूहे के समान छोटी मुसीबत, पल मोदक के समान स्वीट. गणपति बप्पा”

इसे भी पढे़ं : HBD Kareena Kapoor : जब Shahid Kapoor के लिए मर्डर करने को तैयार थी एक्ट्रेस, ब्रेकअप के बाद किया Saif से शादी …

शिल्पा ने संभाले रखा पूरे परिवार

वे शूट पर भी गईं और परिवार-बच्चों का भी ख्याल रखा. शिल्पा ने राज कुंद्रा के लिए वैष्णों देवी के मंदिर में भी हाजिरी लगाई. शिल्पा ने हर साल की तरह इस बार भी अपने घर पर गणपति बप्पा को स्थापित किया. शिल्पा ने राज कुंद्रा की गैरमौजूगी में अपने सभी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया. राज कुंद्रा केस में पुलिस ने शिल्पा का भी बयान दर्ज किया था.

इसे भी पढे़ं : HBD Rimi Sen : कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह कर भी ज्यादा पॉपुलर नहीं हुई एक्ट्रेस, फिल्म हंगामा से किया डेब्यू …