मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री Rimi Sen आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. Rimi Sen ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उनकी कई फिल्में मल्टीस्टारर होती थीं. Rimi Sen कभी एक्शन फिल्म में, तो कभी कॉमेडी फिल्म में नजर आती थी. अभिनेत्री ने अपने करियर में ‘हंगामा’, ‘बाग़बान’, और ‘धूम’ जैसी हिट फिल्में कीं हैं.

https://www.instagram.com/p/CTAUcv9i_9I/

अभिनेत्री के एक्टिंग करियर के बारे में बात करें तो, उन्होंने फिल्मों में काम करने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था. फिल्म ‘हंगामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली Rimi Sen को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था. फिल्म ‘हंगामा’ के बाद रिमी सेन ने कई फिल्मों में काम किया है.

इसे भी पढ़ें – अपने छोटे-छोटे कपड़ों से Urfi Javed फिर ट्रोलर्स के टारगेट में… देखें Photos 

अभिनेत्री Rimi ने कई भाषाओं में फिल्में की हैं, जिनमें – हिंदी, बंगाली और तेलुगू में हुआ करती थीं. उन्होंने कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ बड़े बैनर की फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें यश राज बैनर की ‘धूम’ शामिल थी. रिमी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के संग भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. इस फिल्म के बाद अभिनेत्री की बड़ी फिल्मों में ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘गोलमाल’ जैसी फिल्में शामिल थीं. हिट फिल्मों का हिस्सा होते हुए भी अभिनेत्री खुद को एक हिट एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित नहीं कर पाईं.

https://www.instagram.com/p/COCYRMmHD09/

अभिनेत्री की ज्यादातर फिल्मों में फिल्म का हीरो Rimi Sen के किरदार से शादी करना चाहता था, लेकिन फिल्मों की तरह Rimi Sen को अभी तक कोई पसंद नहीं आया, जिसके साथ वो शादी कर सकें. एक्ट्रेस खुद को अफेयर्स की बातों से दूर रखकर, एक सीधी-सादी जिंदगी को गुजार रही हैं. मौजूदा वक्त में अभिनेत्री एक्टिंग से दूर हैं.

https://www.instagram.com/p/B6Fk4euH7Us/

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

अपने करियर में Rimi Sen ने हर उस तरह की चीजों को आजमाने की कोशिश की जो ट्रेंड रहीं. Rimi Sen देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आईं. थोड़े ही समय के लिए वह शो का हिस्सा रहीं, लेकिन उन्होंने शो में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई. राजनीति के पटल पर भी खुद को साबित करने की होड़ ने Rimi को भाजपा की तरफ रुख करने पर मजबूर किया, लेकिन Rimi Sen राजनीति में भी ठीक तरह से सक्रिय नहीं हैं.